Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर तारीखों की घोषणा, राजस्थान में दो चरणों में होगा मतदान, इस दिन आएगा रिजल्ट

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तारीखों का ऐलान हो गया है. चुनाव आयोग आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कांन्फ्रेंस कर चुनाव का शेड्यूल जारी किया. जिसके मुताबिक 19 अप्रैल से लेकर 1 जून तक सात चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे. इसके साथ ही आज से संपूर्ण देशभर में आचार संहिता भी लागू हो गई है. 

राजस्थान में दो चरणों में लोकसभा चुनाव  होगा. 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को चुनाव होंगे. पहले चरण में 19 अप्रैल को 12 सीटों पर मतदान होगा. जिसमें जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, बीकानेर, श्रीगंगानगर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर,अलवर,भरतपुर, करौली धौलपुर,दौसा में मतदान शामिल है. दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 13 सीटों पर  मतदान होगा. जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, पाली, राजसमंद, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, बांसवाड़ा, कोटा, टोंक-सवाईमाधोपुर, झालावाड़-बांरा में मतदान होगा.

22 राज्यों में एक ही तारीख को चुनाव संपन्नः
देश के 22 राज्यों में एक ही तारीख को चुनाव संपन्न होगा. 4 राज्यों (कर्नाटक, राजस्थान,त्रिपुरा, मणिपुर) में दो चरण में वोटिंग होगी. 2 राज्यों (छत्तीसगढ़ और असम) में 3 चरण में मतदान होगा. 3 राज्यों (ओडिशा, मध्य प्रदेश, झारखंड) में 4 चरणों में मतदान होगा. 2 राज्यों (महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर) में 5 चरण में चुनाव होंगे. 3 राज्य (उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल) में 7 चऱणों में मतदान होगा. 

कुल सात चरणों में चुनावः
पहला चरण में 19 अप्रैल को 102 सीटों पर मतदान होगा. दूसरा चरण में 26 अप्रैल को 89 सीटों पर मतदान होगा. तीसरे चरण में 7 मई को 94 सीटों पर मतदान, चौथे चरण में 13 मई को 96 सीटों पर मतदान, 5वें चरण में 20 मई को 49 सीटों पर मतदान, छठे चरण में 25 मई को 57 सीटों पर मतदान, 7वें चरण में 1 जून को 57 सीटों पर मतदान होगा. जबकि 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे. 

देशभर में साढ़े 10 लाख पोलिंग बूथः
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हमारी टीम चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं. ये हमारे लिए ऐतिहासिक मौका है. भारत के चुनाव पर पूरी दुनिया की नजर है. भारत में चुनाव लोकतंत्र का पर्व है. 16 जून से पहले नतीजे आएंगे. चुनाव का पर्व,देश का गर्व है. 2 साल तक चुनाव की तैयारी की है. देशभर में साढ़े 10 लाख पोलिंग बूथ है. 1.5 करोड़ पोलिंग अफसर तैनात होंगे. वोटिंग के लिए 55 लाख ईवीएम का इस्तेमाल होगा. देश में 97 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चार लाख गाड़ियों का इस्तेमाल होगा. 1 करोड़ 82 लाख मतदाता पहली बार मतदान करेंगे. 

पिछले सवा साल के भीतर 11 इलेक्शन हुए है. सभी शांतिपूर्ण तरीके से हुए हैं,कोर्ट केस,कोर्ट की टिप्पणियां कम हुई है. फेक न्यूज पर एक्शन लेने का तरीका बहुत मजबूत हुआ है. पिछले 2 साल में हमने इसे और मजबूत किया है. 

फर्स्ट टाइम वोटर तय करेंगे अपना भविष्यः
CEC ने कहा कि देश में 29 साल तक के साढ़े 21 करोड़ वोटर युवा हैं. 1.82 करोड़ फर्स्ट टाइम वोटर हैं. ये सभी लोग अपना भविष्य तय करने के लिए वोट करेंगे. देश में 97 करोड़ 88 लाख 21926 मतदाता वोटिंग कर सकेंगे. जिनमें से 49.7 करोड़ पुरुष और 47 करोड़ महिलाएं है. देश में 48 हजार ट्रांसजेंडर, 85 साल से ज्यादा की उम्र के 82 लाख लोग है जबकि 2 लाख 18 हजार 100 साल से ज्यादा के मतदाता हैं. 

विश्व मंच पर भारत की चमक बढ़ाएंगे. हमारा वादा है कि हम राष्ट्रीय चुनाव इस तरह से कराएंगे. जिससे विश्व मंच पर भारत की चमक बढ़ सके. हर चुनाव को संविधान की ओर से सौंपी गई एक पवित्र जिम्मेदारी है. चुनाव आयोग निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव के लिए प्रतिबद्धता पर अटल है. 

उम्मीदवार को अखबार में होगा बतानाः
आपराधिक रिकॉर्ड वाले उम्मीदवार की जानकारी देनी होगी. विभिन्न पार्टियों को चुनाव आयोग को जानकारी देनी होगी. वहीं लोग सी-विजिल एप से शिकायत कर सकेंगे. दागी उम्मीदवार को अखबार में बताना होगा. हम हिंसा मुक्त चुनाव कराना चाहते हैं. ड्रोन से इंटरनेशनल बॉर्डर की निगरानी होगी. शिकायत करने के लिए टोल फ्री नंबर 1950 है. हर जिले में कंट्रोल रूम होगा. 85 प्लस उम्र के मतदाता घर बैठे मतदान कर सकेंगे. संवेदनशील बूथों की वेब कॉस्टिंग होगी. ड्रोन से चैक पोस्टों की निगरानी होगी. चुनाव में पैसों का दुरुपयोग नहीं होने देंगे. कालेधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. अब तक 3400 करोड़ रुपए जब्त किए है. 

बता दें कि 2024 लोकसभा चुनाव में देश में 97 करोड़ 88 लाख 21926 मतदाता वोटिंग कर सकेंगे. वोटिंग लिस्ट में 18 से 29 साल की उम्र वाले 2 करोड़ नये वोटर्स जुड़े है. 2019 के मुकाबले रजिस्टर्ड वोटर्स की संख्या में 6% की बढ़ोतरी हुई है. साथ ही जेंडर रेशो भी 2023 में 940 से बढ़कर 2024 में 948 पहुंचा.