पाकिस्तान के वर्ल्ड कप खेलने पर संशय बरकरार, कमेटी करेगी फैसला

नई दिल्लीः आईसीसी वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत की जमीन पर खेला जाना हैं. जिसको लेकर 27 जून को आईसीसी ने शेड्यूल जारी किया था. वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार होने जा रहा हैं. जब भारत अकेला पूरे विश्व कप की मेजबानी कर रहा हैं. ऐसे में 15 अक्टूबर को भारत पाकिस्तान के बीच अहमादाबाद में मुकाबला खेला जाना हैं. 

लेकिन पाकिस्तान के खेलने पर संशय बना हुआ हैं कि पाकिस्तान भारत आयेगा या नहीं. ये बात आज हम इसलिए कर रहे हैं. क्योंकि इसपर अब पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को फैसला लेने की जिम्मेदारी सौंपी है. फिलहाल पाकिस्तान ने भारत में एक सुरक्षा दल को भेजने का फैसला किया हैं. जो भारत में तमाम व्यवस्था को लेकर जायजा लेगी. इसके बाद ही बोर्ड टीम को भारत भेजने पर फैसला करेगा.  

गैरतलब हैं कि 27 जून को विश्व कप के शेड्यूल जारी होते ही टीम ने पाक बोर्ड को लेटर लिख था. जिसमें भारत की मेजबानी में होने वाले वर्ल्ड कप को लेकर आधिकारिक मंजूरी मंगी थी. टीम ने लेटक लिखते हुए कहा था कि सरकार जो भी फैसला लेगी हम उसे स्वीकार करेंगे.