VIDEO: निर्वाचन विभाग का मतदाता सूची में अपडेशन और वोटिंग के लिए जागरुकता बढ़ाने का व्यापक अभियान जारी, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: राजस्थान में सर्विस वोटर्स सहित 5 करोड 19 लाख से ज्यादा पंजीकृत मतदाता वोटिंग के हक का इस्तेमाल कर सकते हैं.वही इस संख्या में उल्लेखनीय इजाफे के लिए निर्वाचन विभाग अपने प्रयासों के तहत अलग-अलग जरिये से सुविधा देने के साथ मतदाता जागरुकता के व्यापक कार्यक्रम को अंजाम दे रहा है.ECI के निर्देशों पर निर्वाचन विभाग का मतदाता सूची में अपडेशन और वोटिंग के लिए जागरुकता बढ़ाने का व्यापक अभियान जारी है.

अभी तक राज्य में कुल 5 करोड़ 17 लाख 81 हजार 889 मतदाता पंजीकृत:
-जिसमें 2 करोड़ 70 लाख 18 हजार 756 पुरूष मतदाता एवं 2 करोड़ 47 लाख 62 हजार 580 महिला मतदाता हैं.
-कुल 5 लाख 63 हजार 972 विशेष योग्यजन और 12 लाख 59 हजार 991 सीनियर सिटीजन मतदाता पंजीकृत है.

निर्वाचन विभाग के प्रयास:
-मतदाता सूचियों का संशोधित विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित
21 अगस्त को होगा प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन.
-मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशन के बाद सूची पर दावे और आपतियां 21 अगस्त से 19 सितम्बर तक ली जाएंगी.
-मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्राम सभा, स्थानीय निकाय और आवासीय वेलफेयर सोसायटी के साथ बैठक आयोजित कर पठन एवं सत्यापन का कार्य 26 अगस्त एवं 9 सितम्बर को किया जाएगा.
-राजनीतिक दलों के बूथ स्तरीय एजेंट्स के साथ दावे- आपत्तियों के आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान 27 अगस्त एवं 10 सितंबर को होंगे.
-मिले दावे और आपत्तियों का निपटारा 28 सितम्बर तक किया जाएगा.
-इसके बाद 1 अक्टूबर 2023 तक शुद्धिकरण का काम होगा.
-साथ ही मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग की अनुमति लेकर डाटाबेस को अपडेट करके पूरक मतदाता सूची का होगा मुद्रण.
-मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर 2023 को किया जाएगा. 
-नए मतदाता पंजीकरण के लिए विशेष क्लस्टर कैम्पों का होगा आयोजन
-नए मतदाताओं को जोड़ने का लक्ष्य पाने के लिए पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान होंगे विशेष कैम्प.
-पूरे राज्य में स्कूल्स,कॉलेजों,एनजीओ और चिन्हित स्थानों पर विशेष कैम्पों का होगा आयोजन.  
-ट्रांसजेण्डर्स के मतदाता पंजीकरण के लिए 20 जुलाई एवं 04 सितम्बर 2023 को, विशेष योग्यजनों के पंजीकरण के लिए 27 जुलाई, 10 अगस्त और14 सितम्बर को क्लस्टर कैम्प होंगे आयोजित.
-इसी प्रकार 17 अगस्त, 24 अगस्त और 5 सितम्बर 2023 को स्टूडेंट्स के लिए होंगे क्लस्टर कैंप.
-5 अगस्त और 16 सितम्बर को PVTG यानि विशिष्टत: कमजोर जनजाति समूह के रजिस्ट्रेशन के लिए लगाए जाएंगे क्लस्टर कैम्प.
-अब तक क्लस्टर कैम्पों के जरिये जून में विशेष योग्यजनों,ट्रांसजेंडर्स और PVTG श्रेणी के 12219 मतदाताओं का किया पंजीकरण.
-1 अक्टूबर 2023 को 18 साल की आयु पूरी करने वाले युवा अपना नाम मतदाता सूची में जरूर जुड़वाएं.
 इसके लिए वे निर्वाचन आयोग के मतदाता सेवा पोर्टल (https://voters.eci.gov.in Voters' Services Portal Web site created using create-react-app voters.eci.gov.in
), मोबाइल पर वोटर हैल्पलाइन एप और बीएलओ एप के माध्यम से पंजीकरण करवा सकते हैं.