जयपुर: राजस्थान में मौसमी बीमारियों का रिपोर्ट कार्ड जारी किया गया. पिछले चार माह में डेंगू के 760 केस सामने आए, जबकि मलेरिया के 132, चिकनगुनिया के 70 केस सामने आए. स्क्रब टायफस के भी अब तक 181 केस आ चुके है.स्वाइन फ्लू के 1003 केस चिकित्सा विभाग के रिकॉर्ड में दर्ज किए गए.
प्रदेश में मौसमी बीमारियों का रिपोर्ट कार्ड
— First India News (@1stIndiaNews) May 3, 2024
पिछले चार माह में डेंगू के आए 760 केस, जबकि मलेरिया के 132, चिकनगुनिया के 70 केस, स्क्रब टायफस के भी आ चुके अब...#Jaipur #RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @GajendraKhimsar @ml_vikas pic.twitter.com/E79JG1cbaB