जयपुर: केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को कहा कि झूठे आश्वासन और वादे अब जनता को गुमराह नहीं कर सकते और देश के लोग अब नई आशा तथा नई अपेक्षा के साथ जीना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि देशभर में आम व्यक्ति के लिए हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीते नौ वर्ष में किया है.
इसके साथ ही गोयल ने भ्रष्टाचार व प्रश्नपत्र लीक सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. गोयल यहां प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. राज्य सरकार की विभिन्न घोषणाओं पर एक तरह से कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि ये झूठे वादे, ये आश्वासन अब जनता को भ्रमित नहीं कर सकते. मंत्री ने कहा कि भारत के 140 करोड़ देशवासियों की रोजमर्रा की समस्याओं का समाधान करने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी ने इतने सारे काम धरातल पर किए हैं. अब देश की जनता नई आशा, नई अपेक्षा, नई उमंग के साथ जीना चाहती है. देश के युवक-युवतियां तुष्टिकरण व कमजोर व्यवस्था नहीं देखना चाहते. हमारे देश की जनता सशक्त हो गई है. देश के युवक-युवतियां अपने पैरों पर खड़ा होना चाहते हैं. वे किसी का मोहताज नहीं रहना चाहते हैं.'
गोयल ने केंद्र में नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली राजग सरकार की नौ साल की उपलब्धियों का जिक्र किया और कहा कि देश भर में आम व्यक्ति के लिए हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने बीते नौ वर्ष में किया है. उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार पर जल जीवन मिशन सहित कई योजनाओं को लटकाकर रखने और इसे पूरा नहीं करने का आरोप लगाया. उल्लेखनीय है कि गहलोत सरकार अपनी दस प्रमुख योजनाओं को लेकर लाभार्थियों के पंजीकरण के लिए शिविर चला रही है. गोयल ने कहा,‘‘सबको पता है कि उज्ज्वला योजना के तहत केंद्र सरकार पूरी ईमानदारी से उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर पर सब्सिडी सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेज रही है. मंत्री ने कहा कि जब पेट्रोल-डीजल के दाम मोदी जी कम कर रहे थे तब राजस्थान सरकार ने एक रुपया भी मूल्यवर्धित कर (वैट) कम नहीं किया. सोर्स- भाषा