राजस्थान की 16वीं विधानसभा का पहला सत्र, पहली बार शुरू होगा सवाल-जवाब का सिलसिला

जयपुरः राजस्थान की 16 वीं विधानसभा के पहले सत्र में आज पहली बार सवाल-जवाब का सिलसिला शुरू होगा. पहले दिन सूचीबद्ध 31 सवालों में सीएम भजनलाल शर्मा, डॉ.किरोड़ीलाल मीणा, गजेंद्र सिंह खींवसर,जोराराम कुमावत, मदन दिलावर और राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ के महकमे शामिल होंगे. 

इस दौरान पहला सवाल पेपर लीक की जांच के लिए गठित SIT से जुड़ा होगा. जिसपर मुख्य रूप से चर्चा की जाएगी. क्योंकि प्रदेश में बीजेपी की सरकार के साथ ही SIT का गठन किया गया था. इसके बाद आज विधानसभा में आज इस पर गंभीर रूप से सवाल जवाब किए जाएंगे. 

पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का सवाल होगा कि क्या तृतीय श्रेणी के अध्यापकों के तबादले होंगे ? इस मुद्दे पर सरकार अपना जवाब देगी. कि इसको लेकर क्या रणनीति बनाई गयी है. जिस पर विपक्ष भी जमकर सवालों का पिटारा खोलेगा. वहीं भाजपा सरकार के पहले प्रश्नकाल का पहला सवाल किन-किन परीक्षाओं के पेपर लीक की जांच करेगी SIT ? क्या अभी तक हुए सभी पेपर लीक की जांच करेगी या फिर उनमें से कुछ चिन्हित पेपर की जांच की जाएगी. इसको लेकर भी सरकार के सामने एक चुनौती.