गोपाल केसावत ACB ट्रैप मामला: PCC चीफ गोविन्द डोटासरा बोले, ऐसे अपराध करने वालों की नहीं है पार्टी में जगह

जयपुर: गोपाल केसावत ACB ट्रैप मामले में PCC चीफ गोविन्द डोटासरा का बयान सामने आया है. गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि गोपाल केसावत को हमने पहले ही पार्टी से निकाल रखा है.

अगर अभी भी है पार्टी में तो दिखवा कर पार्टी से बाहर करेंगे. ऐसे अपराध करने वालों की पार्टी में जगह नहीं है. हमारी सरकार की हमेशा भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति रही है. आज की कार्रवाई साबित करती है, भ्रष्टाचारी कोई भी हो नहीं बक्शा जाएगा.

आपको बता दें कि जयपुर ACB ने सबसे बड़ा धमाका किया है. घुमंतू बोर्ड के पूर्व चेयरमैन गोपाल केसावत को ACB ने ट्रैप किया है. साढ़े 18 लाख रुपए की घूस लेते ट्रैप किया है. साथ ही 3 अन्य लोगों को भी ACB ने दबोचा है. 

दलाल रविन्द्र सहित दो अन्य आरोपी ट्रैप किए गए है. RAS भर्ती को लेकर घूस मांगी थी.DG ACB हेमंत प्रियदर्शी, DIG रणधीर सिंह के निर्देश पर कार्रवाई हुई. ASP बजरंग सिंह शेखावत,राजेंद्र नैन,DSP राजेश जांगिड़,सचिन शर्मा की टीम ने कार्रवाई की.