जयपुर: राजस्थान में आसमान से आग बरस रही है. झुलसाने वाली भीषण गर्मी से लोगों का हाल-बेहाल हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार अभी और गर्मी के तेवर तीखे होंगे. मौसम केंद्र जयपुर से 19 मई तक का फोरकास्ट जारी किया है, हालांकि 21 मई तक तेज गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं है. अगले 4-5 दिन प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ने की आशंका है.
भीषण गर्मी के बीच कई जिलों में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया. इस दौरान 46 डिग्री के पार दिन का पारा जा सकता है. गर्मी के चलते बच्चों और बुजुर्गों को घर में ही रहने की सलाह है. प्रदेशभर में सबसे गर्म स्थानों में टॉप वन पर श्रीकरणपुर रहा. सुबह से ही आसमान से अंगारे बरसने शुरू हुए. बढ़ती गर्मी के चलते सड़कों पर पसरा सन्नाटा, बाजार सुनसान हुए.
गर्मी से बचने के लिए चलाये गए कूलर, पंखों की हवा भी फेल हुई. कल प्रदेशभर में सबसे अधिक 46 डिग्री तापमान रहा था. मौसम विभाग के अनुसार आज तापमान में और बढ़ोतरी होगी. वहीं अस्पताल के डॉक्टरों ने जरूरी काम होने पर ही घर से निकलने व तरल पदार्थों के सेवन की सलाह दी.