Himachal: सुक्खू ने की IIT निदेशकों से मुलाकात, मांगे सरकारी परियोजनाओं पर सुझाव

Himachal: सुक्खू ने की IIT निदेशकों से मुलाकात, मांगे सरकारी परियोजनाओं पर सुझाव

शिमला : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंडी और रोपड़ स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) के निदेशकों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सरकार की उच्च प्रौद्योगिकी वाली परियोजनाओं पर उनसे सुझाव मांगे.

मुख्यमंत्री ने आईआईटी से मांगे सुझाव:

एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को कहा गया कि सुक्खू ने इस संबंध में बृहस्पतिवार शाम आईआईटी मंडी के निदेशक लक्ष्मीधर बेहरा और आईआईटी रोपड़ के निदेशक राजीव आहूजा से मुलाकात की. सुक्खू ने बैठक के दौरान लोगों को अधिकतम लाभ देने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता और अन्य अत्याधुनिक तकनीकों के इस्तेमाल करने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया. मुख्यमंत्री ने दोनों आईआईटी से राज्य में सेमीकंडक्टर उद्योग स्थापित करने के लिए सुझाव भी मांगे. उन्होंने बताया कि सरकार पालमपुर को सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में काम कर रही है. सोर्स भाषा