इंग्लैंड के खिलाफ हिटमैन का कमाल, महज 24 रनों के साथ दिग्गज क्रिकेटर दादा का तोड़ा रिकॉर्ड

इंग्लैंड के खिलाफ हिटमैन का कमाल, महज 24 रनों के साथ दिग्गज क्रिकेटर दादा का तोड़ा रिकॉर्ड

नई दिल्लीः भारत-इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच मैच कड़ी मशक्त के साथ जारी है. और इंग्लिश टीम मैच की दूसरी पारी खेल रही है वहीं इसी मुकाबले में रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया है. खिलाड़ी भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर बन गए है. हिटमैन ने सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 

इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले की पहली पारी में रोहित ने 27 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 24 रन स्कोर किए थे, जिसके मदद से वो सौरव गांगुली को पीछे छोड़ने में कामयाब रहे. गांगुली ने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 18433 रन बनाए थे. वहीं हिटमैन ने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 18444 रन पूरे कर लिए हैं. रोहित ने 490 पारियों में 18444 रन बनाए हैं. वहीं इस लिस्ट में भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है जिन्होंने 664 मैचों की 782 पारियों में 34357 रन स्कोर किए थे. लिस्ट में दूसरा नाम विराट कोहली का है, जिन्होंने 26733 रन बना लिए हैं. 

बता दें कि 2007 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने वाले रोहित शर्मा अब तक 55 टेस्ट, 262 वनडे और 151 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. वहीं फिलहाल दोनों टीमों के बीच मुकाबला जारी है. आज मुकाबले का तीसरा दिन है. जिसमें अभी तक भारत ने पहली पारी में 436 रन बनाए. वहीं इंग्लैंड ने 246 और दूसरी पारी फिलहाल जारी है.