PM मोदी के उद्घाटन से पहले ग्रीनफील्ड शिवमोगा हवाई अड्डे पर वायुसेना का विमान उतरा

शिवमोगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्घाटन से पहले कर्नाटक के नवनिर्मित शिवमोगा हवाई अड्डे पर परीक्षण उड़ान के तहत रवाना भारतीय वायुसेना का एक विमान मंगलवर को सुरक्षित तरीके से उतरा. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

शिवमोगा जिले के सोगने में ग्रीनफील्ड घरेलू हवाई अड्डे का निर्माण केंद्र की उड़ान योजना के तहत किया गया है, जिसका उद्देश्य हवाई यात्रा को सभी के लिए किफायती बनाना है. विमान के हवाई अड्डे पर उतरने की जानकारी को अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो क्लिप के जरिये साझा करते हुए शिवमोगा के सांसद बी वाई राघवेंद्र ने कहा कि शिवमेगा पर पहले परीक्षण उड़ान का विमान उतरा. 

तत्कालीन मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने रखी थी:
माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी शिवमोगा हवाई अड्डा का 27 फरवरी को इस पर उतरकर उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी 27 फरवरी को हवाई अड्डे का उद्घाटन करने वाले हैं. यह हवाई अड्डा 662.38 एकड़ क्षेत्रफल में फैला है, जिसकी नींव जून 2020 में तत्कालीन मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने रखी थी. सोर्स-भाषा