VIDEO: ISRO ने PSLV-C56 रॉकेट किया लॉन्च, सिंगापुर के 7 सैटेलाइट की एक साथ लॉन्चिंग

श्रीहरिकोटा: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने आज एक और कीर्तिमान स्थापित किया है. ISRO ने सुबह 6:30 बजे सिंगापुर के 7 सैटेलाइट्स लॉन्च किए हैं. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के श्रीहरिकोटा केंद्र से PSLV-C56 का प्रक्षेपण किया गया है.

रॉकेट की ये 58वीं उड़ान है. इसकी लॉन्चिंग को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला है. इससे पहले इसरो ने चंद्रयान-3 की सफल लॉन्चिंग की थी. इसरो की ओर से बताया गया है कि मिशन सफलतापूर्वक पूरा हो गया है. PSLV-C56 ने सभी सातों सैटेलाइट को उनकी कक्षाओं में सटीक रूप से प्रक्षेपित कर दिया है. 

PSLV-C56 मिशन भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा 2 सप्ताह में दूसरा बड़ा मिशन है. आज सुबह श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित किया गया है. भारत ने इससे पहले 14 जुलाई को श्रीहरिकोटा से चंद्रमा के लिए चंद्रयान-3 मिशन लॉन्च किया था.