VIDEO: कोविड के बाद उभरा जयपुर एयरपोर्ट ! वर्ष 2022 में 43 लाख यात्रियों ने की हवाई यात्रा, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर वर्ष 2022 में 43 लाख हवाई यात्रियों ने यात्रा की है. हवाई यात्रा के ये आंकड़े दर्शाते हैं कि जयपुर एयरपोर्ट अब कोविड के नुकसान से उबर चुका है. वर्ष 2022 में जयपुर एयरपोर्ट पर हवाई यात्रीभार में अपेक्षाकृत बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इससे ये उम्मीद है कि आने वाले समय में एविएशन सेक्टर और उभरकर सामने आएगा. जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से दिसंबर 2022 में 4 लाख 96 हजार से ज्यादा यात्रियों ने यात्रा की है. यानी एक माह में हवाई यात्रियों का आंकड़ा करीब 5 लाख तक पहुंच चुका है. एविएशन सेक्टर के लिए यह आंकड़े उत्साह बढ़ाने वाले हैं. पिछले 2 वर्ष में लगातार कोविड के असर से हवाई यात्रा पर जबरदस्त नकारात्मक असर देखा गया था.

वर्ष 2020 में तो लॉकडाउन के चलते हवाई यात्रा बुरी तरह प्रभावित हुई थी. इस दौरान मार्च 2020 से लेकर अक्टूबर 2020 तक लगातार हवाई यातायात प्रभावित हुआ. वर्ष 2021 में भी आरटी पीसीआर की निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट सहित कई बंदिशों के चलते हवाई यात्रीभार अपेक्षाकृत रूप से नहीं बढ़ सका था. इस तरह लगातार दो साल तक हवाई यात्रीभार में बढ़ोतरी दर्ज नहीं की गई. हालात यह थे कि इन दो वर्ष में यात्रियों की संख्या एक दशक पीछे चली गई थी, लेकिन वर्ष 2022 में हवाई यात्रीभार में सुधार देखने को मिला है. जयपुर एयरपोर्ट से वर्ष 2022 में कुल 43 लाख यात्रियों ने यात्रा की है. यह संख्या हालांकि कोविड से पहले के समकक्ष तो नहीं है, लेकिन अपेक्षाकृत रूप से बेहतर है. 

कोविड से पहले और कोविड के बाद:
- यात्रीभार में जयपुर एयरपोर्ट अभी प्री कोविड लेवल से है थोड़ा पीछे
- कोविड से पहले वर्ष 2018 में 53.75 लाख यात्रियों ने यात्रा की
- कोविड से पहले वर्ष 2019 में 52.52 लाख रही यात्रियों की संख्या
- कोविड के दौरान वर्ष 2020 में 22.36 लाख रहे यात्री
- कोविड के दौरान वर्ष 2021 में 28.26 लाख रहा यात्रीभार
- कोविड के बाद वर्ष 2022 में यात्रीभार रहा 42.99 लाख

हवाई यात्रीभार के साथ-साथ फ्लाइट संचालन में अपेक्षाकृत रूप से बेहतर हालात दिख रहे हैं. दिसंबर 2022 के दौरान जयपुर एयरपोर्ट से रोजाना औसतन 64 फ्लाइट्स का संचालन हुआ है. अच्छी बात यह है कि फ्लाइट संचालन के मामले में स्थिति ज्यादा सुधरी है. क्योंकि कोविड से पहले वर्ष 2019 में भी दिसंबर माह के दौरान रोज की औसत फ्लाइट संख्या 62 ही रही थी. कहा जा सकता है कि फ्लाइट संचालन में जयपुर एयरपोर्ट की स्थिति प्री कोविड लेवल से बेहतर हुई है और इसका असर आने वाले समय में हवाई यात्रीभार में बढ़ोतरी के रूप में भी देखने को मिलेगा. 

वर्ष 2022 में भी दिखा कोविड का असर:
- जनवरी 2022 में कोविड की तीसरी लहर चरम पर रही
- ओमिक्रोन वैरिएंट के चलते जनवरी 2022 में फ्लाइट संचालन घटा
- इस दौरान हवाई यात्रियों की संख्या मात्र 230470 रह गई
- इसके बाद फरवरी में यात्रीभार थोड़ा बढ़ा, यात्रीभार था 304143
- मार्च 2022 से सितंबर 2022 तक यात्रीभार औसतन 3 लाख 40 हजार रहा
- अक्टूबर से दिसंबर तक हवाई यात्रीभार में लगातार बढ़ोतरी देखी गई
- अक्टूबर में 372720, नवंबर में 431691, दिसंबर में 496770 यात्री