चूरू में मानव तस्करी से जुड़ा बड़ा मामला, 2 नाबालिग सगी बहनों को किया अगवा

चूरू में मानव तस्करी से जुड़ा बड़ा मामला, 2 नाबालिग सगी बहनों को किया अगवा

चूरूः चूरू में मानव तस्करी से जुड़ा बड़ा मामला सामने आया है. जहां हनुमानगढ़ की 2 नाबालिग सगी बहनों को अगवा किया गया. ट्रेन में केक खाने के बाद दोनों बहनें अचेत हुई. ऐसे में उनको कुछ देर बाद होश आया तो सरदारशहर के गांव काकलासर पहुंच गई. 

जहां आरोपी दोनों बहनों को बेचने की बात कर रहे थे. अनहोनी की आशंका को देखते हुए छोटी बहन ने पेट दर्द का बहाना बनाया. और मेडिकल संचालक से मोबाइल पर मैसेज दिखाकर मदद मांगी. मेडिकल संचालक ने पुलिस और चाइल्ड हैल्पलाइन को सूचना दी. जिसके बाद चाइल्ड हैल्पलाइन टीम और पुलिस ने एक्शन लेते हुए दोनों बहनों का रेस्क्यू किया गया.