VIDEO: फ्लाइट संचालन में 11वें नंबर पर जयपुर ! पर्यटन सीजन होने से बढ़ी एयर कनेक्टिविटी, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इन दिनों यात्रियों की रौनक बनी हुई है. अब फ्लाइट संचालन के मामले में जयपुर एयरपोर्ट ने नई छलांग लगाई है. फ्लाइट संचालन के लिहाज से देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट की सूची में जयपुर एयरपोर्ट 11वें स्थान पर रहा है. बड़ी बात यह है कि इस मामले में लखनऊ और गुवाहाटी एयरपोर्ट को पीछे छोड़ दिया है. प्रदेश में पर्यटन सीजन की रौनक के साथ-साथ एयर कनेक्टिविटी को भी पंख लगे हुए हैं. जनवरी माह में जयपुर एयरपोर्ट ने फ्लाइट संचालन को लेकर नई छलांग लगाई है.

जयपुर एयरपोर्ट से जनवरी माह के दौरान 3978 फ्लाइट संचालित हुई हैं. यह कोविड से पहले संचालित फ्लाइट मूवमेंट की तुलना में भी ज्यादा है. बड़ी बात यह है कि फ्लाइट संचालन के लिहाज से देश के टॉप व्यस्त एयरपोर्ट की बात करें तो इस सूची में जयपुर एयरपोर्ट 11वें नंबर पर जा पहुंचा है. दरअसल जनवरी 2023 के दौरान जयपुर एयरपोर्ट से कुल 3978 फ्लाइट संचालित हुई हैं. यानी रोजाना औसतन 64 फ्लाइट्स का डिपार्चर और 64 फ्लाइट्स का ही अराइवल हुआ है. जयपुर एयरपोर्ट के ही समकक्ष माने जाने वाले लखनऊ और गुवाहाटी एयरपोर्ट की तुलना में जनवरी 2023 में जयपुर से फ्लाइट संचालन अधिक रहा है. जनवरी में लखनऊ से रोजाना औसतन 63 फ्लाइट, जबकि गुवाहाटी एयरपोर्ट से रोजाना औसतन 62 फ्लाइट संचालित हुई हैं. आइए, अब आपको बताते हैं कि देश के किस एयरपोर्ट से जनवरी में कितना रहा है फ्लाइट संचालन.

फ्लाइट संचालन में देश के टॉप एयरपोर्ट:
- दिल्ली एयरपोर्ट सबसे व्यस्त, जनवरी में 37120 फ्लाइट संचालित यानी रोज 598 फ्लाइट
- मुम्बई दूसरे नंबर पर, जनवरी में 27331 फ्लाइट, यानी रोज 441 फ्लाइट
- बेंगलूरु एयरपोर्ट तीसरे नंबर पर, जनवरी में 21386 फ्लाइट, यानी रोज 345 फ्लाइट
- हैदराबाद चौथे नंबर पर, जनवरी में 13765 फ्लाइट, यानी रोज 222 फ्लाइट
- चेन्नई पांचवें नंबर पर, जनवरी में 12621 फ्लाइट, यानी रोज 204 फ्लाइट
- कोलकाता छठे नंबर पर, जनवरी में 12117 फ्लाइट, यानी रोज 195 फ्लाइट
- अहमदाबाद सातवें नंबर पर, जनवरी 7941 फ्लाइट, यानी रोज 128 फ्लाइट
- पुणे आठवें नंबर पर, जनवरी में 5765 फ्लाइट, यानी रोज 93 फ्लाइट
- गोवा नौवें नंबर पर, जनवरी में 5467 फ्लाइट, यानी रोज 88 फ्लाइट
- कोचीन 10वें नंबर पर, जनवरी में 5385 फ्लाइट, यानी रोज 87 फ्लाइट
- जयपुर 11वें नंबर पर, जनवरी में 3978 फ्लाइट, यानी रोज 64 फ्लाइट

दूसरी तरफ यदि यात्रीभार के लिहाज से बात करें तो इस मामले में जयपुर एयरपोर्ट थोड़ा पीछे है. जनवरी माह में जयपुर एयरपोर्ट से 4 लाख 77 हजार 839 यात्रियों ने यात्रा की है. हालांकि दिसंबर 2022 की तुलना में यात्रियों की यह संख्या अपेक्षाकृत कम है. दिसंबर 2022 में जयपुर एयरपोर्ट से 4 लाख 96 हजार 770 यात्रियों ने यात्रा की थी. इस तरह दिसंबर की तुलना में 19 हजार यात्रीभार कम हुआ है. यात्रीभार के मामले में जयपुर एयरपोर्ट अपने समकक्ष एयरपोर्ट गुवाहाटी की तुलना में आगे, जबकि लखनऊ की तुलना में पीछे रहा है. 

यात्रीभार के लिहाज से पीछे रहा जयपुर एयरपोर्ट:
- जनवरी 2023 में दिल्ली एयरपोर्ट अव्वल- यात्रीभार 58.46 लाख
- मुम्बई एयरपोर्ट दूसरे नंबर पर - यात्रीभार 43.59 लाख
- बेंगलूरु तीसरे पर- 31.56 लाख यात्री, हैदराबाद चौथे पर- 19.13 लाख यात्री
- चेन्नई पांचवें पर- 17.50 लाख यात्री, कोलकाता छठे पर- 15.91 लाख यात्री
- अहमदाबाद सातवें पर- 10.60 लाख यात्री, कोचीन आठवें पर- 8.67 लाख यात्री
- गोवा नौवें पर 8.51 लाख यात्री, पुणे दसवें पर- 7.94 लाख यात्री
- लखनऊ एयरपोर्ट 11वें पर- 4.92 लाख यात्री 
- जयपुर 4.77 लाख यात्रियों के साथ रहा 12वें स्थान पर
- गुवाहाटी एयरपोर्ट 13वें पर- 4.57 लाख यात्री