Jaipur News: जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने जयपुर दिल्ली एक्सप्रेस हाईवे पर की कार्रवाई, अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को किया विफल

जयपुर: जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्त ने अवैध बन रहे व्यावसायिक कॉम्पलैक्स को ध्वस्त किया. इसके अलावा दो अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई की. साथ ही नगर निगम के साथ सामूहिक अभियान चलाकर सड़कों से अतिक्रमण हटाए.

जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी के निर्देशन पर जयपुर दिल्ली एक्सप्रेस हाईवे पर निर्माणाधीन व्यावसायिक कॉम्पलैक्स ध्वस्त किया. ग्राम मदरामपुरा में अवैध फैक्ट्री के निर्माण को धराशायी किया. दो अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया. आपको विस्तार से बताते हैं जेडीए के प्रवर्तन दस्ते की कार्रवाई के बारे में... 

- जयपुर दिल्ली एक्सप्रेस हाईवे रोड़ पर दौलतपुरा टोल नाके के पास अवैध कॉम्पलैक्स बनाया जा रहा था
- बेसमेंट पर छत डालकर 6 बड़ी दुकानों के निर्माण की तैयारी थी
- जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने निर्माणाधीन इमारत पर बुलडोजर चलाया
- ग्राम मदरामपुरा में वृहद् स्तर पर लोहे के पिल्लर,
- दीवारें खड़ी कर गंभीर प्रकृति की फैक्ट्री का अवैध निर्माण किया जा रहा था/
- प्रवर्तन दस्ते ने इस निर्माण को ध्वस्त किया
- ग्राम जगन्नाथपुरा डिग्गी मालपुरा रोड़ पर 4 बीघा भूमि पर थी तैयारी
- जेडीए की बिना स्वीकृति अवैध कॉलोनी बसाने की तैयारी थी
- ग्राम डाबला बुजुर्ग तहसील माधोराजपुरा में 2 बीघा भूमि पर यहीं तैयारी थी
- दोनों स्थानों पर अवैध कॉलोनी के लिए सड़कें,चारदीवारी व अन्य अवैध निर्माण किए गए थे
- प्रवर्तन दस्ते ने ने दोनों स्थानों पर कॉलोनी के लिए किए गए निर्माणों को ध्वस्त किया

 

विद्याधर नगर जयपुर में मन्दिर मोड़ सेक्टर 4 व सेक्टर 10 में जयपुर ग्रेटर नगर निगम के साथ सामूहिक अभियान के तहत सड़क सीमा में दोनों तरफ़ करीब 2 किलोमीटर तक ग्रीन एरिया,रोड़ सीमा में 60 स्थानों पर किये गये अस्थायी अतिक्रमण थड़ी,ठेले,डेयरी, तिरपाल, होर्डिंग-साइन बोर्ड, लोहे-प्लास्टिक की टेबल, कुर्सियां व अन्य अतिक्रमणों को हटाया गया.