अवैध कॉलोनियों के खिलाफ जेडीए की कार्रवाई, 11 बीघा भूमि पर पर 3 अवैध कॉलोनियों की कवायद

अवैध कॉलोनियों के खिलाफ जेडीए की कार्रवाई, 11 बीघा भूमि पर पर 3 अवैध कॉलोनियों की कवायद

जयपुर: जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने 11 बीघा कृषि भूमि पर 3 अवैध कॉलोनियां बसाने के प्रयास को विफल किया. साथ ही पृथ्वीराज नगर उत्तर द्वितीय जोन में एक अवैध इमारत को सील किया. 

पृथ्वीराज नगर उत्तर जोन में महारणा प्रताप रोड स्थित मां करणी नगर बी कॉलोनी में कार्रवाई की. यहां भूखंड संख्या 38 बी पर अवैध व्यावसायिक इमारत का निर्माण किया जा रहा था. बेसमेंट,ग्राउंड फ्लोर और दो मंजिला अवैध इमारत का निर्माण किया जा रहा था. जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने इस इमारत को सील किया इकोलॉजिकल जोन में स्थित गोनेर रोड पर 2 बीघा कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति कॉलोनी बसाने के लिए सड़कें, चारदिवारी व अन्य अवैध निर्माण किए गए थे. 

गोनेर रोड पर ही आशाराम आश्रम के पीछे 8 बीघा भूमि पर बाबू विहार के नाम से अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी. इंदिरा गांधी नगर के पास 1 बीघा भूमि पर गोविंद नगर चतुर्थ के नाम से भी अवैध कॉलोनी बसाने की कवायद थी. तीनों स्थानों पर कॉलोनी के लिए किए गए निर्माणों को ध्वस्त किया.