जयपुर: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस में संगठनात्मक नियुक्तियों की सूची जारी की गई. राजस्थान PCC में 21 उपाध्यक्ष, 48 महासचिव, और 121 नए सचिव बनाए गए. 25 जिला अध्यक्षों का ऐलान किया गया. आरआर तिवाड़ी जयपुर शहर के जिलाध्यक्ष बने. पहले प्रताप सिंह खाचरियावास जिलाध्यक्ष थे. जयपुर ग्रामीण में विधायक गोपाल मीणा जिलाध्यक्ष बने. भरतपुर में दिनेश सूपा, बांसवाड़ा में रमेश पंड्या, भीलवाड़ा में अक्षय त्रिपाठी, बीकानेर ग्रामीण में विशनाराम सिहाग, बूंदी में सीएल प्रेमी, चित्तौड़गढ़ में भैरूलाल चौधरी, चूरू में इंद्रराज खीचड़, धौलपुर में सकेत बिहारी शर्मा, श्रीगंगानगर में अंकुर मिगलानी, हनुमानगढ़ में सुरेंद्र डाडरी, जालोर में भंवरलाल मेघवाल को कांग्रेस का जिलाध्यक्ष बनाया.
AICC द्वारा राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त जिलाध्यक्षों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) July 10, 2023
मेरा विश्वास है कि आप सभी पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे एवं कांग्रेस संगठन को मज़बूती प्रदान कर पार्टी को सफलता की नई ऊंचाई पर पहुंचाएंगे। pic.twitter.com/z6ZJkGGFHC
पीसीसी चीफ डोटासरा की टीम का विस्तार हुआ. सचिन पायलट कैंप के नामों को भी जगह मिली. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सूची जारी हुई. लंबे विचार-विमर्श और चर्चा के बाद सूची की जारी की गई. सूची में सचिन पायलट के लोगों को भी एडजस्ट किया गया. कांग्रेस आलाकमान की देखरेख में सूची तैयार हुई है. कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की तरफ से सूची जारी की गई. अब कांग्रेस का राजस्थान में एकजुट होकर विधानसभा चुनाव लड़ने पर फोकस रहेगा.
AICC द्वारा राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त समस्त पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) July 10, 2023
मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी कांग्रेस संगठन को अधिक सशक्त कर प्रदेश में नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे। pic.twitter.com/MPO8Bo6EHY
121 कांग्रेस सचिवों की नियुक्तियां:
-अहसर अहमद, दिलीप चौधरी,रामनिवास गवाला, चतुर सिंह बास,
-चन्द्रसिंह राणा, आलोक पारीक, शिवाकांत नंदवाना, शंकर डंगायच,
-रंजना शर्मा, शंकरलाल गाडरी,गोवर्धन लाल, डॉ.हिमांशु कटारा,
-डॉ.राजिंदरा प्रसाद मीना, हंसराज मीना, देवकीनन्दन वर्मा,
-सरलेश सिंह राणा, सूरज शर्मा, रामनिवास कुकना, मकबूल बलूच,
-बृज लाल मीना, भूपेन्द्र भारद्वाज, रामस्वरूप गुर्जर, वीरेन्द्र सिंह महला,
-हिम्मत सिंह चौधरी, रियाजत खान, अनिल, रामजीलाल शर्मा, संदीप शर्मा,
-अजय अग्रवाल, नरहस्त राजपुरोहित, तारा बेनीवाल, रूबी खान,
-कल्पना भटनागर, अनिता मीना, लीलावती वर्मा,सुनील लारा,
-देशराज पहाड़िया, धर्मराज, रणजीत सिंह, रवि जोशी, गिरिराज खंडेलवाल,
-आईदान भाटी, राहुल कुमार, मानवेन्द्र बुडानिया,गगन वारिंग,
-रामदेवी बावेरी,गोपाल लाल शर्मा, जगदीश चौधरी, शिवप्रसाद मीना,
-अर्चना सुराणा, जोगेन्द्र कोचर, हरीश परिहार, विभा माथुर,
-गरिमा राजपुरोहित, डिंपल राठौड़, माया सुवालका, प्रवीणा मेघवाल,
-शबनम गोदारा, मुस्ताक खान, अमनप्रीत सिंह, सईदी सईम,
-विक्रम बाल्मीकि, नरपत मेघवाल, सुरेन्द्र लांबा, संजय आदराम मेघवाल,
-पूजा वर्मा, अनिल चोपड़ा,आसिफ अली, रमेश को नियुक्त किया पीसीसी सचिव
पीसीसी की नई टीम दिल्ली बैठक का नतीजा:
केसी वेणुगोपाल के दिल्ली से बाहर होने के कारण सूची जारी होने में देर हुई. टीम में उन चेहरों को सबसे अधिक वरीयता दी गई, जिनसे चुनाव के वक्त सबसे अधिक काम लेना है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा को टीम बनाने में फ्री हैंड मिला. नई टीम और विस्तार के बाद डोटासरा मजबूत होकर उभरे. प्रभारी रंधावा और सीएम गहलोत से विचार-विमर्श के बाद नई टीम को विस्तार किया. दिल्ली बैठक के बाद सचिन पायलट कैंप के नाम जोड़े गए. सही मायने में अब टीम डोटासरा पूरी हुई. वेणुगोपाल के दिल्ली से बाहर होने के कारण सूची में थोड़ी देरी हुई . अब नई सूची से यह साबित हो गया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद पर गोविंद सिंह डोटासरा बरकरार रहेंगे.