VIDEO: लोकसभा चुनाव और मतदान प्रतिशत के आंकड़े, इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ने की संभावना, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: लोकसभा चुनाव को लेकर जंग जारी है. भाजपा ने जहां लगातार तीसरी बार सभी 25 सीटें जीतने का दावा किया है. वहीं कांग्रेस को इस बार दस साल का सूखा खत्म होने की उम्मीद है. बात अगर पिछले कईं लोकसभा चुनाव हुए की टोटल वोटिंग और भाजपा-कांग्रेस को मिले वोट प्रतिशत की करें तो बीजेपी के वोट प्रतिशत में तेजी से बढोतरी हुई औऱ कांग्रेस का ग्राफ नीचे आया. वहीं 2014 की तुलना में 2019 में कांग्रेस के वोट बैंक में भले ही 4 फीसदी की बढोतरी हुई फिर भी कांग्रेस शून्य पर सिमट गई.

राजस्थान में दो चरणों में लोकसभा चुनाव की जंग होने जा रही है. पहले चरण की 12 सीटों के लिए नामांकन का दौर समाप्त हो चुका है और प्रचार परवान पर है. वहीं दूसरे फेज की 13 सीटों के लिए नामांकन जारी है. भाजपा ने एक बार फिर सभी 25 सीटें जीतने की हैट्रिक लगने का दावा किया है तो कांग्रेस इस बार खाता खोलते हुए कईं सीटें पर जीत दर्ज के दावें कर रही है. लिहाजा जानकारों की मानें तो इस दफा राजस्थान में मतदान प्रतिशत बढ सकता है. पिछली बार के चुनाव में टोटल 66.34 वोटिंग राजस्थान में हुई थी. 

पिछले तीन लोकसभा चुनाव के मतदान की आंकड़ो की पहेली 

---लोकसभा चुनाव-2019---
कुल मतदान हुआ-66.34 प्रतिशत
भाजपा को मिले 59.07 फीसदी वोट
कांग्रेस को मिले 34.5 प्रतिशत वोट

---लोकसभा चुनाव-2014---
कुल मतदान-63.11 फीसदी
भाजपा को मिले 55.61 फीसदी वोट
सहयोगी आरएलपी को मिले 2 प्रतिशत से ज्यादा वोट
बसपा और नोटा को मिले एक-एक प्रतिशत वोट
कांग्रेस को मिले 30.73 प्रतिशत वोट
बसपा को मिले 2.37 वोट

---लोकसभा चुनाव-2009---
कुल मतदान-48.46 फीसदी
कांग्रेस को मिले 47.19 फीसदी वोट
बीजेपी को मिले 36.57 फीसदी वोट
बसपा को मिले 3.37 फीसदी वोट

वोटिंग प्रतिशत के आंकड़ो को एनालिसिस करें तो सामने आता है कि 2019 के चुनाव में बीजेपी को बंपर और अप्रत्याशित वोट मिले. जिसके चलते बीजेपी को 24 और सहयोगी आरएलपी को एक सीट मिली वहीं 2014 के चुनाव में बीजेपी ने तो कमाल कर दिया था. 2009 की तुलना में 2014 में बीजेपी का वोट प्रतिशत करीब 20 फीसदी बढकर 55.61 फीसदी हो गया. मतलब कांग्रेस से नाराज और युवा मतदाताओं ने भाजपा के पक्ष में जमकर वोटिंग की वहीं 2014 के चुनाव की तुलना में 2019 के चुनाव में कांग्रेस के वोट बैंक में 4 प्रतिशत की बढोतरी हुई. फिर भी कांग्रेस खाता नहीं खोल पाई.

एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस बार भी राजस्थान में वोट प्रतिशतत बढने की संभावना है. क्योंकि पिछली बार 4.89 करोड़ मतदाता थे और इस बार 5.32 करोड़ वोटर्स है. यानि पिछले चुनाव की तुलना में करीब 43 लाख वोटों की बढोतरी हुई है. अब गौर करने वाली बात होगी कि इस बार मतदान प्रतिशत के आधार पर फिर परिणाम क्या होंगे.

...फर्स्ट इंडिया के लिए दिनेश डांगी की रिपोर्ट