नई दिल्लीः आईपीएल-17 सीजन से पहले मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा है. टीम के सुपर और घातक खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव लीग के शुरुआती मैच से बाहर हो सकते है. खिलाड़ी टखने की चोट से जूझ रहे है. ऐसे में माना जा रहा है कि सूर्य लीग के शुरुआती कुछ मैच से बाहर बैठ सकते है.
सूर्यकुमार यादव को हर्निया की सर्जरी करवानी होगी. इस सर्जरी के चलते ही सूर्यकुमार करीब तीन महीने तक क्रिकेट के मैदान से दूर रह सकते हैं. चूंकि आईपीएल की शुरुआत मार्च के आखिरी हफ्ते में होने जा रही है इसलिए शुरुआती मैचों में सूर्यकुमार यादव का खेल पाना मुश्किल है.
बता दें कि वर्ल्ड कप के बाद सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज में हिस्सा लिया था. वहां भी सूर्यकुमार ने सही प्रदर्शन किया था. सूर्यकुमार यादव ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी शानदार फॉर्म दिखाया. लेकिन खिलाड़ी सीरीज के आखिरी मैच में ही सूर्य चोटिल हो गये थे.