चिकित्सा संस्थानों में साफ-सफाई पर फोकस की दरकार ! औचक निरीक्षण की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

जयपुरः चिकित्सा विभाग ने फरवरी के पहले सप्ताह की औचक निरीक्षण की रिपोर्ट उच्च स्तर पर भेजी है. रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 1719 चिकित्सा संस्थानों का विभिन्न स्तर से औचक निरीक्षण किया जा चुका है. जिसमें 17 चिकित्सा संस्थान में DC, 88 में कलेक्टर,76 में ADM,521 में SDM, 396 में तहसीलदार व चिकित्सा अधिकारी 595 संस्थानों का निरीक्षण कर चुके है. 

निरीक्षणों में दवा-जांच की उपलब्धता, OPD और IPD की सेवा स्थिति, स्टाफ को मानदेय व लेबर रूम में पहले की तुलना में सुधार देखा गया है. हालांकि, शौचालय की स्थिति, संस्थानों के अन्दर और बाहर साफ-सफाई, भवन परिसरों की स्थिति में अभी भी सुधार की काफी जरूरत दर्शाई गई है. संसथानों में साफ-सफाई पर फोकस की दरकार है. जिसको लेकर रिपोर्ट में स्पष्ट किया जा चुका है.

विभाग की ओर से औचक निरीक्षण की रिपोर्ट में शौचालय की स्थिति, संस्थानों के अन्दर और बाहर साफ-सफाई, भवन परिसरों की स्थिति से लेकर दवा-जांच की उपलब्धता, OPD और IPD की सेवा स्थिति के बारे में बताया गया है.