राजस्थान में कोरोना के नए सब-वेरियंट JN.1 की दस्तक, जीनोम सिक्वेसिंग में चार मरीजों की हुई पुष्टि

जयपुरः राजस्थान में कोरोना एक बार फिर से दस्तक दे चुका है. कोरोना का नए सब वेरियंट JN.1 प्रदेश में अपने पैर पसार चुका है. जीनोम सिक्वेसिंग में JN.1 सब-वेरियंट के चार मरीज मिले है. जिसमें झुंझुनूं, अजमेर भरतपुर और दौसा में 1-1 मरीज में JN.1 की पुष्टि हुई है. इनमें से दौसा जिले में कोविड पॉजिटिव आए मरीज की मौत हो चुकी है. 

SMS मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब में JN.1 सब-वेरियंट की पुष्टि हुई है. लैब में जीनोम सिक्वेसिंग में कुल सात पॉजिटिव मरीजों के सैम्पल लिए गये थे. जिनसे से चार में पुष्टि हो गयी है. हालांकि चिकित्सकों के मुताबिक JN.1 सब-वेरियंट चिंताजनक नहीं है. 

नए सब-वेरियंट का ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल व प्रिवेंशन भी एकसमान है. ACS शुभ्रा सिंह, निदेशक(PH) डॉ.RP माथुर हर स्थित पर नजर बनाए हुए है. निदेशक(PH) डॉ.रविप्रकाश माथुर ने कहा- JN.1 से घबराने की कोई जरूरत नहीं है. JN.1 सब-वेरियंट खतरनाक नहीं है, लेकिन लोगों को सतर्क रहना जरूरी है.