लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर नामांकन प्रक्रिया जारी, राजस्थान में प्रथम चरण के लिए 40 प्रत्याशियों ने किए 50 नामांकन

जयपुर: राजस्थान में लोकसभा चुनाव-2024 के तहत प्रथम चरण की 12 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है. अब तक 11 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए  नामांकन हुए है. अब तक 40 प्रत्याशियों द्वारा 50 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जा चुके हैं. 

आज कुल 31 प्रत्याशियों ने 40 नामांकन प्रस्तुत किए. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि आज श्रीगंगानगर से 3, चूरू से 1, सीकर से 5, दौसा से 3, जयपुर ग्रामीण से 3, जयपुर शहर से 8, अलवर से 4, भरतपुर से 2, नागौर से 2 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पेश किए हैं. जिनकी मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

बता दें कि प्रथम चरण के लिए कल यानी (27 मार्च) नामांकन की अंतिम तिथी है. 28 मार्च 2024 को नामांकन की समीक्षा होगी. वहीं, 30 मार्च 2024 तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा और 04 जून को मतगणना होगी. 

गौरतलब है कि पहले चरण में राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश की 8, मध्य प्रदेश की 6, तमिलनाडु की 29,  उत्तराखंड की 5, असम की 5,  महाराष्ट्र की 5, बिहार की 4, पश्चिम बंगाल की 3, अरुणाचल प्रदेश की 2, मणिपुर की 2, मेघालय की 2, छत्तीसगढ़ की 1, मिजोरम की 1, नागालैंड की 1,  सिक्किम की 1, त्रिपुरा की 1, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह की 1, जम्मू-कश्मीर की 1, लक्षद्वीप की 1,  पुदुचेरी 1 सीट पर मतदान होगा.