पहली बार भारत की जर्सी पर लिखा जा सकता है पाकिस्तान का नाम, जानें क्या है वजह

नई दिल्लीः 30 अगस्त से एशिया कप 2023 का आगाज होना है. टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जायेगा. हाइब्रिड मॉडल पर होने के तहत श्रीलंका भी इसमें मैच हिस्सेदार है. ऐसे में मिली जानकारी के मुताबिक एशिया कप के दौरान ऐसा पहली बार होगा कि जब भारतीय टीम की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम लिखा जा सकता है. हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. 

हाइब्रिड मॉडल पर होने के तहत भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपने सारे मैच श्रीलंका में खेलेगी. लेकिन पाकिस्तान एशिया कप का मुख्य होस्ट है इसलिए सभी टीमों को अपनी जर्सी पर पाकिस्तान का नाम लिखावाना हो सकता है. यही वजह है कि भारतीय टीम की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम लिखा जा सकता है. हालांकि अभी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. एशिया कप में भारतीय टीम अपना पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. 

50 ओवर के टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेने को तैयार है. जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल शामिल है. टूर्मामेंट को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान और नेपाल को रखा गया है. जबकि, ग्रुप-बी में बांग्लादेश अफगानिस्तान और गत विजेता श्रीलंका को रखा गया है. टूर्नामेंट दो चरणों में खेला जाएगा, जिसमें ग्रुप चरण और सुपर-4 चरण शामिल होगा.

एशिया कप का शेड्यूलः
30 अगस्त- पाकिस्तान बनाम नेपाल, मुल्तान में दोपहर 3:00 बजे से (ग्रुप स्टेज)
31 अगस्त- बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, कैंडी में दोपहर 3:00 बजे से (ग्रुप स्टेज)
2 सितंबर- पाकिस्तान बनाम भारत, कैंडी में दोपहर 3:00 बजे से (ग्रुप स्टेज)
3 सितंबर- बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, लाहौर में दोपहर 3:00 बजे से (ग्रुप स्टेज)
4 सितंबर- भारत बनाम नेपाल, कैंडी में दोपहर 3:00 बजे से (ग्रुप स्टेज)
5 सितंबर- अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, लाहौर में दोपहर 3:00 बजे से (ग्रुप स्टेज)
6 सितंबर- ए1 बनाम बी2, लाहौर में दोपहर 3:00 बजे से (सुपर 4)
9 सितंबर- बी1 बनाम बी2, कोलंबो में दोपहर 3:00 बजे से (सुपर 4)
10 सितंबर- ए1 बनाम ए2, कोलंबो में दोपहर 3:00 बजे से (सुपर 4)
12 सितंबर- ए2 बनाम बी1, कोलंबो में दोपहर 3:00 बजे से (सुपर 4)
14 सितंबर- ए1 बनाम बी1, कोलंबो में दोपहर 3:00 बजे से (सुपर 4)
15 सितंबर- ए2 बनाम बी2, कोलंबो में दोपहर 3:00 बजे (सुपर 4)
17 सितंबर- फाइनल, कोलंबो में दोपहर 3:00 बजे से