PM मोदी ने कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी के निधन पर शोक व्यक्त किया

PM मोदी ने कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी के निधन पर शोक व्यक्त किया

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलंधर से कांग्रेस के सांसद संतोख सिंह चौधरी के निधन पर शनिवार को शोक व्यक्त किया. उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि सिंह को पंजाब के लोगों की सेवा के लिए हमेशा याद रखा जाएगा.

संतोख सिंह चौधरी जी के निधन से बहुत दुख हुआ:
चौधरी का ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान दिल का दौरा पड़ने से शनिवार को निधन हो गया. वह 76 वर्ष के थे. मोदी ने ट्वीट किया कि सांसद संतोख सिंह चौधरी जी के निधन से बहुत दुख हुआ. उन्हें पंजाब के लोगों की सेवा करने के उनके प्रयासों के लिए हमेशा याद किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सिंह के परिवार और उनके समर्थकों के प्रति संवेदनाएं. ओम शांति.

 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने बताया कि दो बार सांसद रहे चौधरी जलंधर के फिल्लौर में राहुल गांधी के नेतृत्व वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में भाग लेते समय बेहोश हो गए थे. यात्रा में मौजूद रहे बाजवा ने बताया कि चौधरी को एम्बुलेंस के जरिए फगवाड़ा के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. सोर्स-भाषा