Dholpur News: पुलिस ने 8 अपराधियों को किया गिरफ्तार, ऑपरेशन सुदर्शन चक्र के तहत की कार्रवाई

धौलपुर: धौलपुर जिले के सैपऊ थाना पुलिस ने ऑपरेशन सुदर्शन चक्र के तहत अलग-अलग कार्यवाही करते हुए छह वारंटीयों सहित आठ लोग गिरफ्तार किए हैं जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. 

जिसको लेकर सीओ बाबूलाल के निकटतम सुपर विजन में पुलिस टीम गठित करते हुए इलाके में कार्यवाही की गई इस दौरान एएसआई उदय भान सिंह के द्वारा पुलिस जाप्ते के साथ अबैध पत्थर के कारोबार में सम्मिलित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी राजकुमार पुत्र रामबाबू कुशवाह निवासी फाले का पुरा थाना सदर तथा दूसरा आरोपी छन्नूलाल पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी भूत पुरा को गिरफ्तार किया गया है. 

तथा पत्थर से भरे दो ट्रैक्टर ट्रॉलीयो को भी जप्त किया गया है एएसआई फतेह सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज करते हुए बाड़ी स्थित न्यायालय में पेश करने की कार्यवाही की गई है वहीं थाना प्रभारी हर भान सिंह जानकारी देते हुए बताया के फूटे का नगला गांव निवासी कुछ लोग बीते करीब 4 वर्ष से लड़ाई झगड़े के मामले में वारंटी घोषित होने के बाद फरार चल रहे थे. 

जिस मुकदमे पर कार्रवाई करते हुए अशोक  कुशवाह, उसके भाई पप्पू , अजीत तथा भैरो सिंह सहित रोशन  निवासी फूटे का नगला तथा रविंद्र पुत्र हुकुम सिंह ठाकुर निवासी तसीमो को गिरफ्तार किया गया है.