चुनाव के मद्देनजर पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, फतेहपुर में पुलिस ने पकड़े 7.35 लाख रुपए, 2 युवक गिरफ्तार

फतेहपुर शेखावाटी: राजस्थान के फतेहपुर शेखावाटी मे विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस थाना कोतवाली द्वारा विधानसभा चुनाव में भारी मात्रा में नकदी जब्त कि कार्रवाई की है. 

कोतवाली पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक के बाहर बैंक में पैसा जमा करवाने आए दो युवक भंवर लाल पुत्र भागीरथ सिंह जाति जाट उम्र 23 साल निवासी चतरदास की ढाणी व जोगेश शर्मा पुत्र भगवाना राम जाति ब्रहामण उम्र 19 साल निवासी रसुलपुर थाना रामगढ सेठान को को पकड़ा है. जिनके पास से 7,35,410 रुपए बरामद किए हैं. 

पुलिस ने जब दोनों युवकों से पैसों को लेकर पूछताछ की तो दोनों युवक पैसों के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. इसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों के पास से अलग-अलग एक के पास 4,43,260 वहीं दूसरे के पास 2,92,150 बरामद किए हैं. कोतवाली थाना अधिकारी इंद्राज मरोडिया ने बताया कि पैसे कहां से आए, किसके थे, इसको लेकर पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है.