राजस्थान के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र शेरगांव के लिए मतदान दल हुआ रवाना, माउंट आबू के गुरुशिखर से करीब 17KM पैदल चलकर पहुंचेगा दल

जयपुर: राज्य भर से मतदान दलों की रवानगी की सुखद तस्वीरें आईं. राजस्थान के सबसे उंचे मतदान केंद्र शेरगांव के लिए मतदान दल रवाना हुआ. नवीन भवन विद्यालय से प्रशिक्षण के बाद सबसे पहले रवाना हुआ. 

गुरुशिखर से करीब 17 किलोमीटर पैदल चलकर मतदान दल शेरगांव पहुंचेगा, जहां पर 118 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. निर्वाचन विभाग की ओर से पहली बार शेरगांव में मतदान केंद्र बनाया गया है. इससे पूर्व शेरगांव के वोटर्स को पैदल चलना पड़ता था. 

10 किलोमीटर पैदल चलकर उतरज में वे मतदान करते थे. ट्रेकिंग के लिए दल रवाना हुआ, तो वहीं दिव्यांग मतदान केंद्र के मतदान दल को प्रोत्साहन मिला. अलवर कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. एक खुशनुमा तस्वीर वह भी सामने आई. जब पोलिंग पार्टियों को लाइन में लगने के बजाय उनकी टेबल पर ही सामग्री मिली.