ग्रामीण व शहरी ओलंपिक को लेकर तैयारियां शुरू, डॉ कृष्णा पूनियां ने विभागीय अधिकारियों की ली बैठक

जयपुर: प्रदेश  में 10 जुलाई से राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलम्पिक खेल आयोजित होंगे. प्रथम चरण  में गा्रमीण अंचल में ग्राम पंचायत स्तर एवं शहरी क्षेत्र में नगर पालिका, नगर परिषद व नगर निकाय स्तर पर होने वाली खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन की पूर्व तैयारियों का जायजा लेने गुरूवार को खेल परिषद की अध्यक्ष कृष्णा पूनिया ने विभागीय अधिकारियों की बैठक ली.

डॉ पूनिया ने मशाल रथ व कला जत्थे के माध्यम से आमजन में खेलों के प्रति जागरूकता लाने को लेकर संभागवार बने रूट चार्ट पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि मशाल रथ व यात्रा की अगुवानी करने को लेकर उनके रात्रि विश्राम की व्यवस्था, व्यापक स्तर पर प्रचार . प्रसार करने, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, स्थानीय प्रशासन, खिलाड़ियों एवं महिलाओं का अधिकाधिक प्रतिनिधित्व हो इसके लिए जिला खेल अधिकारियों एवं प्रभारियों को निर्देशित किये जाने की बात कहीं. साथ ही इसके लिए राज्य स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित करते हुए कार्मिकों की नियुक्ति किए जाने के निर्देश प्रदान किए.