विधानसभा का सत्र 20 दिसंबर से बुलाने की तैयारी, नव निर्वाचित विधायकों को दिलाई जाएगी शपथ; नए अध्यक्ष का भी होगा चुनाव

जयपुरः राजस्थान में नई सरकार का गठन हो गया है. इसके बाद से ही अब विधानसभा सत्र को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी है. जहां 20 दिसंबर से विधानसभा का पहला सत्र बुलाया जा सकता है. 

विधानसभा सत्र में नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी. साथ ही नए विधानसभा अध्यक्ष का भी चुनाव होगा. जिसको लेकर भाजपा की तरफ से वासुदेव देवनानी को प्रत्याशी बनाया गया है. हालांकि संख्या बल के हिसाब से देवनानी का विधानसभा अध्यक्ष बनना तय है. 

बता दें कि राजस्थान में नई सरकार का गठन हो गया है. मुख्यमंत्री भनजलाल शर्मा और दोनों डिप्टी सीएम ने शपथ ग्रहण की. और इसके बाद अब विधानसभा के सत्र को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी है.