जोधपुर: जोधपुर के बालेसर में क्रेन ने बाइक को टक्कर मार दी. बाइक पर सवार 3 में से 2 की मौत हो गई, जबकि 1 घायल हो गया. बालेसर कस्बे से खनन क्षेत्र में क्रेन जा रही थी.
#Jodhpur के #बालेसर में क्रेन ने बाइक को मारी टक्कर
— First India News (@1stIndiaNews) May 1, 2024
बाइक पर सवार 3 में से 2 की मौत,1 घायल, बालेसर कस्बे से खनन क्षेत्र में जा रही थी क्रेन, एक बाइक पर सवार 3 लोग सामने...#RajasthanWithFirstIndia @CP_Jodhpur pic.twitter.com/ROnUdCXqKx
एक बाइक पर सवार 3 लोग सामने से आए. बालेसर से सोमानाड़ा जाने वाली सड़क पर हादसा हुआ. बालेसर पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों मृतकों और घायल को बालेसर सीएचसी लाए.