गृहमंत्री अमित शाह का राहुल गांधी पर पलटवार, बोले- नेहरू को पीएम बनाने में पहली वोट चोरी, सरदार पटेल की जगह नेहरू को पीएम बनाया

नई दिल्लीः लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने संबोधित किया. राहुल गांधी पर अमित शाह ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को धैर्य रखना चाहिए. इनकी एक-एक बात जवाब दूंगा. मैं विपक्ष के उकसावे में नहीं आऊंगा. वोट चोरी क्या होती है मैं बताता हूं. नेहरू को पीएम बनाने में वोट चोरी हुई. नेहरू को पीएम बनाने में पहली वोट चोरी हुई. 

सरदार पटेल को 28 और नेहरू को 2 वोट मिले. सरदार पटेल की जगह नेहरू को पीएम बनाया. विपक्ष की कृपा से मोदी प्रधानमंत्री नहीं बने. पहले वोट चोरी की 3 घटनाएं हुए. इंदिरा गांधी ने खुद को इम्युनिटी दी. कांग्रेस ने SC में चौथे नंबर के जज को CJI बनाया. सोनिया गांधी नागरिकता हासिल किए बिना वोटर बनीं. कोर्ट में सोनिया गांधी के खिलाफ केस हैं. आप यहां नहीं ,कोर्ट में दें इसका जवाब. कोर्ट ने सोनिया गांधी को नोटिस दिया.