नई दिल्ली : लोकसभा में चुनाव सुधारों पर हो रही चर्चा पर राहुल गांधी ने कहा कि खादी न सिर्फ एक वस्त्र है, यह भारत की आत्मा है. हर क्षेत्र की पहचान अलग-अलग कपड़ों के लिए है. खादी में देश की झलक दिखती है. खादी देश का पहनावा है. खादी देश के लोगों की भावना है.
देश के सारे धागे एक जैसे हैं. इसी तरह हमारा देश 150 करोड़ लोगों से बना है. देश के सारे धागे एक जैसे हैं. देश के पहनावे में देश की झलक दिखाई देती है. जैसे धागे से कपड़ा वैसे लोगों से देश हैं. 150 करोड़ लोगों से देश बनता है. यह सदन जहां मैं आज खड़ा हूं, लोकसभा, राज्यसभा, देश भर की विधानसभाएं, देश भर की पंचायतें, इनमें से कोई भी नहीं होता अगर वोट नहीं होता.
अधिकांश यूनिवर्सिटी में RSS के VC :
राहुल गांधी ने आगे कहा कि आरएसएस सभी संस्थाओं पर कब्जा करना चाहता है. नाथूराम गोडसे ने गांधी को मारा. यह असहज करने वाला सत्य है. अधिकांश यूनिवर्सिटी में RSS के VC हैं. RSS का संस्थानों पर कब्जा है. वीसी की नियुक्ति योग्यता के आधार पर नहीं, एक संगठन से जुड़ाव के आधार पर की गई है. CBI, ED पर भी एक संस्था से जुड़े लोगों ने कब्जा किया गया है. तीसरी संस्था चुनाव आयोग पर भी एक संस्था का कब्जा है, जो देश में चुनाव को कंट्रोल करती है. मेरे पास इसके सबूत हैं.
सत्ता के साथ चुनाव आयोग का तालमेल:
मैं वोट चोरी पर ही बोलूंगा. मैं संस्थानों पर कब्जे की बात कर रहा हूं. मैंने कुछ गलत नहीं बोला है, मैंने चुनाव में गड़बड़ी के सबूत दिए हैं. सत्ता के साथ चुनाव आयोग का तालमेल है. भाजपा लोकतंत्र को डैमेज करने के लिए चुनाव आयोग का इस्तेमाल कर रही है. सीजेआई को सीईसी की नियुक्ति प्रक्रिया से हटाया गया.