झारखंड: झारखंड के देवघर में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा जात-पात और तुष्टिकरण की राजनीति की. कांग्रेस हमारा मजाक बनाती थी.
जेपी नड्डा ने कहा कि हमने ट्रिपल तलाक को खत्म किया. हमने मुस्लिम बहनों को आजादी दिलाई. जेपी नड्डा ने कहा कि हमने अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनवाया. देश में मजहब के नाम पर राजनीति नहीं होगी.
जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस समाज को बांटने का काम करती है. ऑटोमोबाइल क्षेत्र में भारत तीसरे नंबर पर है. जेपी नड्डा ने कहा कि अब एप्पल का फोन भी भारत में बन रहा है. आज देश में 820 मेडिकल कॉलेज है. मेडिकल की 16 हजार सीटें बढ़ाई गई.