जयपुर: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जयपुर पहुंच गई है. वायुसेना के विशेष विमान से मुर्मू जयपुर आयी हैं. कुछ देर में वह स्टेट हैंगर से राजभवन के लिए रवाना होंगी. जहां राष्ट्रपति रात्रि विश्राम करेंगी.
बुधवार सुबह राष्ट्रपति मुर्मू हेलीकॉप्टर से मेहंदीपुर बालाजी के लिए रवाना होंगी, जहां मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन के बाद शाम बेणेश्वर धाम में प्रस्तावित कार्यक्रम में शामिल होंगी. राष्ट्रपति बेणेश्वर धाम में लखपति दीदी सम्मेलन में हिस्सा लेंगी.
सबसे पहले हरि मंदिर में दर्शन करेंगी. इसके बाद लखपति दीदी सम्मेलन में राष्ट्रपति मुर्मू भाग लेंगी. जहां उनके स्वागत में ढोल-तासों की धुन के साथ वागड़ में होली के प्रतिनिधि गैर नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी.
राष्ट्रपति हेलीपैड पर वायुसेना के हैलीकॉप्टर से पहुंचेंगी. पुलिस थाने के पास करीब 10 बीघा भूमि में 4 हेलीपैड बनाए गए है. वहीं राष्ट्रपति के दौरे को लेकर प्रशासनिक अमला पूरी तरह अलर्ट है. चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात है.