नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के गांधीनगर में वाइब्रेंट ग्लोबल समिट का आगाज किया. UAE के प्रेसिडेंट मोहम्मद बिन जायद कई अन्य वर्ल्ड लीडर्स और इंडस्ट्री लीडर्स के साथ चीफ गेस्ट के रूप में इस कार्यक्रम में शामिल हैं. वहीं मुकेश अंबानी, पंकज पटेल, गौतम अडाणी और लक्ष्मी मित्तल समेत देश-विदेश के दिग्गज कारोबारी समिट में मौजूद हैं.
मुकेश अंबानी ने कहा कि मोदी है तो मुमकिन है. जब मेरे विदेशी दोस्त मुझसे पूछते हैं कि मोदी है तो मुनकिन है का मतलब क्या है तो मैं कहता हूं कि भारत के प्रधानमंत्री एक विजन बनाते हैं और उसे क्रियान्वित करते हैं, वे असंभव को संभव बना देते हैं. उन्होंने आगे कहा कि मेरे पिता ने कहा था कि कि गुजरात हमेशा तुम्हारी कर्मभूमि रहेगी। मैं आज दोहराता हूं कि रिलायंस हमेशा गुजरात की कंपनी रहेगी। रिलायंस ने भारत में 12 लाख करोड़ रुपए का निवेश किया है, जिसमें से एक तिहाई निवेश गुजरात में किया है.
अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने कहा कि 10वें वाइब्रेंट समिट का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत खुशी की बात है. 2014 के बाद से भारत की जीडीपी और प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि हुई है. हमारे प्रधानमंत्रीजी, भविष्यवाणी नहीं करते, बल्कि भविष्य को आकार दे देते हैं. 2025 तक 55 हजार करोड़ रुपए का निवेश करने का टार्गेट था, जिसमें करीब 50 हजार करोड़ का निवेश हो चुका है. हम ग्रीन सप्लाई चैन के अंतर्गत सौर पैनल, विंड टर्बाइन, कॉपर और सीमेंट प्रोजेक्ट्स को भी आगे बढ़ाने वाले हैं.
बता दें कि ये समिट गांधीनगर में महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर में हो रही है. 10 जनवरी तक चलने वाले इस समिट का ये 10वां संस्करण है. इस बार समिट की थीम गेट वे द् फ्यूचर रखी गयी है. नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने साल 2003 में पहली वाइब्रेंट गुजरात समिट की थी. तब से लेकर अब तक 9 बार ये समिट हो चुकी है. इस समिट का 9वां संस्करण 2019 में किया गया.