प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बोले, सरकार ने भारत की गौरवशाली विरासत को पुनर्जीवित करने की दिशा में कई प्रयास किए

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार के पिछले नौ वर्षों के दौरान भारत की गौरवशाली विरासत को पुनर्जीवित करने की दिशा में कई प्रयास किए गए हैं, जिससे देश के युवाओं एवं संस्कृति के बीच संबंध और मजबूत हुए हैं.

मोदी ने ट्वीट किया, हमें अपनी समृद्ध और विविध संस्कृति पर गर्व है. भारत की गौरवशाली विरासत को पुनर्जीवित करने और सम्मानित करने के लिए कई प्रयास किए गए हैं, जिससे हमारे युवाओं एवं हमारी संस्कृति के बीच संबंध मजबूत हुए हैं.

उनकी टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के मौके पर देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है. प्रधानमंत्री ने देश की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने में अपनी सरकार की उपलब्धियों पर लेख भी साझा किए. सोर्स भाषा