Rajasthan Rain: फतेहपुर शेखावाटी में बारिश बनी मुसीबत, दुकानों में पानी घुसने से लाखों रुपये का माल बर्बाद

Rajasthan Rain: फतेहपुर शेखावाटी में बारिश बनी मुसीबत, दुकानों में पानी घुसने से लाखों रुपये का माल बर्बाद

फतेहपुर: राजस्थान के फतेहपुर शेखावाटी मे तेज  बारिश आफत बनकर बरसी है.  फतेहपुर शेखावाटी बस स्टेण्ड डुब  जाता है. सरकारे आती जाती है.  जल जमाव का खतरा  हैरिटेज सिटी फतेहपुर को परेशान करता है. आसमान से बरसी बरसात दुनकदारों पर आफत बनकर  टुटी है.   नगर परिषद की बदइतजामी  बस स्टेण्ड पर आने जानें डुबा देनें तुल गया.  इसे पार करने वालों को  मुसिबत से जुजते हुए देखा गया.  पुराने सनेमा हॉल के पास बस पानी मे रूक गई नगर  परिषद ने घंटो भर बाद यात्रीयों की भरी बस को पानी से बहार निसकला.

शहर मे  बुधवार देर शाम  दों घंटें तक हुई मूसलाधार बारिश से  शहर में हर और पानी ही पानी हो गया .सायंकाल  साढे चार बजे बाद बेहद तेज बौछारों के साथ हुई बारिश से रोडवेज बस स्टैण्ड,पशु चिकित्सालय,चूणा चौक,पुराना सिनेमा हाल,ठलवा आश्रम, सारनाथ मंदिर,आशाराम मंदिर,मंडावा पुलिया,नवलगढ पुलिया सहित सभी प्रमुख स्थानों पर भारी मात्रा में पानी जमा हो जानें से जनजीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त हो गया . रोडवेज बस स्टैण्ड,पशुचिकित्सालय के पास तो सडक पर तीन फीट से अधिक पानी भर गया .बरसात से कस्बें रोडवेज बस स्टैण्ड,पुराना सिनेमा हाल आदि स्थाना पर   करीब 200 दुकानों मे लाखों का नुकसान हो गया. 

इस बार बावड़ी गेट,आशाराम मन्दिर की दुकानों का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. से अधिक दुकानों में बरसाती पानी भर जाने से दुकानदारों को नुकसान हुआ . पुराने सॅनेमा हॉल के पास  सवारीयों से भरी बस फंस गई जिसके बाद ईओं के निर्दशन मे  नगर  परिषद के जेसीबी चालक नदीम ने कड़ी मस्कत के बाद निकाला.  आधार सुपर मॉल के पास पचांयत समिति की गाड़ी फंस गई.