VIDEO: 16 मई से पुनः प्रारंभ होगा आयोग की प्रतियोगी परीक्षाओं का दौर, आयोग जुटा तैयारियों में

अजमेर: 16 मई से पुनः आयोग की प्रतियोगी परीक्षाओं का दौर प्रारंभ होगा. आयोग तैयारियों में जुट गया है. अटेंडेंस शीट पर स्पष्ट व बड़ी फोटो होगी. हैंडराइटिंग का नमूना लिया जाएगा.

मई-जून माह में 27 विभिन्न विषयों के लिए आयोजित की जाने वाली असिस्टेंट प्रोफेसर, लाइब्रेरियन एंड पीटीआई परीक्षा-2023 , 27 विषयों के कुल 2033 पदों के लिए 182257 अभ्यर्थी पंजीकृत है. 

परीक्षाओं के शुचिता पूर्ण आयोजन एवं डमी अभ्यर्थियों की संभावना को रोकने के लिए आयोग ने प्रयास किए है. अभ्यर्थियों की हैंडराइटिंग का नमूना भी अटेंडेंस शीट पर लिया जाएगा. आयोग सचिव ने जानकारी दी.