राजस्थान विधानसभा को मिला नया स्पीकर, वासुदेव देवनानी हुए निर्वाचित

जयपुर: आज राजस्थान विधानसभा को नया अध्यक्ष मिल गया है. बीजेपी विधायक वासुदेव देवनानी को 16वीं विधानसभा का निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया है. इससे पहले 15वीं विधानसभा के अध्यक्ष कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. सीपी जोशी थे, जो इस बार चुनाव हार गए है.

बता दें कि अध्यक्ष पद के रूप में केवल एक प्रत्याशी देवनानी ने ही कल नामांकन कल किया था. पहले नामांकन पत्र में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रस्ताव को सचिन पायलट ने अनुमोदन किया. दूसरे पत्र में गहलोत के प्रस्ताव को डोटासरा ने अनुमोदन किया. तीसरे पत्र में वसुंधरा राजे के प्रस्ताव को राजकुमार रोत ने अनुमोदन किया. 

चौथे नामांकन पत्र में दीया कुमारी के प्रस्ताव को चंद्रभान सिंह चौहान ने अनुमोदन किया. 5वें नामांकन में हनुमान बेनीवाल के प्रस्ताव को सुभाष गर्ग ने अनुमोदन किया. विधानसभा अध्यक्ष के तौर वासुदेव देवनानी निर्वाचित हो चुके है.