बूंदी में जन्मदिन बना मौत का दिन, बाइक और ट्रक की भिड़ंत में मां-बेटे की दर्दनाक मौत

बूंदीः जन्मदिन बना मौत का दिन. बूंदी के लाखेरी में बाइक और ट्रक के बीच में भिड़ंत हो गई. बेटे के जन्मदिन के दिन खुशियां मनाने जा रहे. मां और बेटा सड़का हादसे की चपेट में आ गए. हादसे में मां और बेटे की दर्दनाक मौत हो गई. इसके बाद से ही परिजनों ने रोड़ जाम कर दिया है. 

मिली जानकारी के मुताबिक मां और बेटा बर्थडे मनाने जा रहे थे. रास्ते में बाइक ट्रक की भिड़ंत हो गई. जिसमें मां और बेटे की मौत हो गई. 

हादसे के बाद से ही लोगों ने ट्रक चालक की लापरवाही के चलते रोड पर जाम लगा दिया है. परिजन बालक के शव क्षत विक्षत शव को उठाने नहीं दे रहे है. जिस ट्रक से एक्सीडेंट हुआ उसकी अदला-बदली को लेकर पुलिस व परिजनों में कशमकश. वहीं परिजन ट्रक को ले जाने वाले कांस्टेबल को बर्खास्त करने की मांग कर रहे है. मौके पर पुलिस प्रशासन सहित CO दिलीप मीणा भी परिजनों से समझाइश कर रहे है. साथ ही पांच थानों की पुलिस मौके पर मौजूद है.