VIDEO: राजस्थान विधानसभा का सत्र आज से फिर शुरू, प्रश्नकाल में गूंजेंगे जनहित के मुद्दे

जयपुर: राजस्थान की 16वीं विधानसभा का पहला सत्र आज से फिर आयोजित होने जा रहा है, 4 दिन के अवकाश के बाद आज सुबह 11 बजे प्रश्नकाल से विधानसभा की शुरुआत होगी.  

विधानसभा में आज शोकाभिव्यक्ति होगी. पूर्व स्पीकर हरिशंकर भाभड़ा के निधन पर शोक व्यक्त किया जाएगा, सदन की मेज पर अधिसूचना और वार्षिक प्रतिवेदन रखी जाएगी.  चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर गृह विभाग की अधिसूचना रखेंगे. 

पुलिस आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड का वार्षिक प्रतिवेदन भी रखेंगे. विभिन्न विधेयक आज सदन के पटल पर रखे जाएंगे. राजस्थान माल एवं सेवा कर संशोधन विधेयक-2024 भी पटल पर रखा जाएगा.  

वन राज्य मंत्री संजय शर्मा शासकी संकल्प प्रस्तुत करेंगे जल प्रदूषण निवारण और नियंत्रण को लेकर संकल्प प्रस्तुत करेंगे. राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद-विवाद होगा. ERCP को लेकर हुए MoU जैसे मुद्दे पर आज विधानसभा में हंगामा हो सकता है. प्रश्नकाल में निशुल्क बिजली, खाद्य सुरक्षा, राष्ट्रिय पोषण अभियान जैसे मुद्दों पर सवाल होगें.