Rajasthan Elections 2023: दीया कुमारी ने दाखिल किया नामांकन पत्र, विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र से हैं BJP प्रत्याशी

जयपुर: भारतीय जनता पार्टी (BJP) से विधाधर नगर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी दीया कुमारी ने आज नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. दीया कुमारी विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र से BJP प्रत्याशी हैं. कमरा नंबर 58 में रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया.  

4 समर्थकों में सांसद रामचरण बोहरा और मालवीय नगर से BJP प्रत्याशी कालीचरण शामिल रहे. शुभ मुहूर्त के मुताबिक दाखिल नामांकन किया. इस मौके पर विद्याधर नगर से भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी के समर्थकों की भीड़ उमड़ी. भीड़ को देखते हुए पुलिस को व्यवस्था संभालनी पड़ी. 

अपने एफिडेविट में संपत्ति का किया खुलासा:
विद्याधर नगर से भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी ने अपने एफिडेविट में संपत्ति का खुलासा किया. 28 कंपनी और म्यूचुअल फंड ई में 14 करोड़ 85 लाख से ज्यादा का पैसा लगा रखा  है. FDR में डेढ़ करोड़ के करीब पैसा लगा रखा है. 8 बैंकों के बचत खातों में एक करोड़ 48 लाख से ज्यादा की रकम जमा है. करंट अकाउंट में 92 लाख से अधिक की रकम जमा है. एफिडेविट में सकल कुल मूल्य 19 करोड़ 19 लाख 87 हजार से ज्यादा है.