Rajasthan Elections 2023: आचार संहिता के बाद से 195 करोड़ की अवैध सामग्री जब्त, 2018 के मुकाबले 12 दिनों में ही 283% बढ़ी जब्ती

जयपुर: राजस्थान में आचार संहिता के बाद से 195 करोड़ की अवैध सामग्री जब्त की गई है. साल 2018 के मुकाबले 12 दिनों में ही 283% जब्ती बढ़ी है. जयपुर में सबसे ज्यादा 31.72 करोड़ मूल्य की, उदयपुर में 12.75 करोड़ मूल्य की अवैध सामग्री जब्त की है.

अलवर में 11.97 करोड़ मूल्य की, बाड़मेर और भीलवाड़ा में 10.03 करोड़ मूल्य की अवैध सामग्री जब्त ​की. जोधपुर में 9.75 करोड़ मूल्य की अवैध सामग्री जब्त की. 

चित्तौड़गढ़ में 8.18 करोड़ मूल्य की, सीकर में 7.68 करोड़ मूल्य की अवैध सामग्री जब्त की. गंगानगर में 7.37 करोड़ मूल्य की,हनुमानगढ़ में 6.89  करोड़ मूल्य की अवैध सामग्री जब्त की.