10 जुलाई से माउंट आबू के पोलो ग्राउंड में शुरू होगा राजीव गांधी शहरी ओलंपिक, पालिका अध्यक्ष एवं पालिका आयुक्त की अध्यक्षता में हो रही बैठक

सिरोही: जिस प्रकार से ग्रामीण क्षेत्रों के अंदर प्रदेश सरकार ने खेलों को महत्वपूर्ण स्थान देने के उद्देश्य से राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन किया था जिसमें अपार सफलता मिली थी. 

जिसके चलते सरकार ने शहरी क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों के लिए भी राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन करने की मंशा जाहिर की थी जिसके बाद अब 10 जुलाई से शहरी क्षेत्रों में भी राजीव गांधी शहरी ओलंपिक का आयोजन किया जाएगा इसी कड़ी में आज माउंट आबू नगर पालिका कार्यालय में पालिका अध्यक्ष जीतू राणा एवं पालिका आयुक्त रामकिशोर के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया.

वहीं से आयोजित होने वाले खेलों की रूपरेखा को लेकर विस्तार से चर्चा की गई वही माउंट आबू  के पोलो ग्राउंड में कल ट्रायल मैचों का आयोजन किया जाएगा वही रजिस्टर किए हुए खिलाड़ियों को बुलाया जाएगा ताकि आयोजित होने वाले खेल सफल हो सके.