रवि शास्त्री बोले, टी20 लीगों की बढती संख्या के बीच फुटबॉल की राह पर क्रिकेट

रवि शास्त्री बोले, टी20 लीगों की बढती संख्या के बीच फुटबॉल की राह पर क्रिकेट

नई दिल्ली: भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि दुनिया भर में टी20 लीगों की बढती संख्या से द्विपक्षीय क्रिकेट खासकर वनडे प्रारूप को नुकसान हो रहा है और सभी फ्रेंचाइजी का झुकाव खिलाड़ियों को दीर्घकालिन अनुबंध देने पर है. शास्त्री ने कहा कि क्रिकेट फुटबॉल की राह पर जा रहा है और भविष्य में खिलाड़ी सिर्फ वैश्विक टूर्नामेंट ही खेलना चाहेंगे. 

शास्त्री ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा कि मैने हमेशा कहा है कि द्विपक्षीय श्रृंखलाओं को नुकसान होगा. दुनिया भर में जिस तरह से लीग की संख्या बढ रही है, यह फुटबॉल की राह पर जा रहा है. उन्होंने कहा कि टीमें विश्व कप से पहले एकत्र होंगी, थोड़ा बहुत द्विपक्षीय क्रिकेट खेलेंगी, क्लब टीमों को छोड़ेंगे जो विश्व कप खेलेंगे. आपको पसंद आये या नहीं लेकिन ऐसा ही होगा. उन्होंने कहा कि मुझे इसमें कोई बुराई नहीं लगती. लेकिन 50 ओवरों के क्रिकेट को नुकसान होगा. 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के देश के लिये खेलने पर क्लब को तरजीह देने के बारेमें उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह चलन और बढेगा. उन्होंने कहा कि देश में एक अरब 40 करोड़ लोग हैं और सिर्फ 11 ही देश के लिये खेल सकते हैं. फिर बाकी क्या करेंगे. उन्हें इस फ्रेंचाइजी क्रिकेट के जरिये दुनिया भर में खेलने का मौका मिल रहा है तो वह क्यो नहीं खेलेंगे. यह उनकी आजीविका है. सोर्स भाषा