RBSE 10th Result 2023: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं का परिणाम जारी, 90.49 प्रतिशत रहा रिजल्ट

जयपुर: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं का परिणाम आज कर दिया गया. शिक्षा संकुल में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने 10 वीं बोर्ड का परिणाम जारी किया. 10वीं में कुल 9 लाख 41 हजार 857 स्टूडेंट पास हुए. इनमें 4 लाख 21 हजार 682 स्टूडेंट फर्स्ट डिवीजन पास हुए. 3 लाख 77 हजार 251 स्टूडेंट सैकंड डिवीजन पास हुए.

1 लाख 42 हजार 887 स्टूडेंट थर्ड डिवीजन पास हुए, जबकि 3351 स्टूडेंट सप्लीमेंट्री आए. 10वीं का कुल रिजल्ट 90.49% रहा.  शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान भी साथ मौजूद रही. लाखों छात्रों को राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजों की घोषणा का इंतजार था. 

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) द्वारा कक्षा 10वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in के माध्यम से छात्र परिणाम देख सकते हैं.