जयपुरः ACS परिवहन श्रेया गुहा के आदेशों से परिवहन विभाग में क्रांति देखने को मिल रही है. ACS परिवहन ने इंटर रीजन चेकिंग के आदेश जारी किए है. इसके बाद RTO अलग रीजन में जाकर कार्रवाई कर रहे है.
ACS के इन आदेशों से विभाग को लाभ मिल रहा है. बड़ी संख्या में नियमों के विपरीत चल रहे वाहनों के चालान बन रहे है. ऐसे में अच्छी संख्या में वाहनों से जुर्माना वसूला जा रहा है. कल भी देर रात तक अलग-अलग इलाकों में बड़ी कार्रवाई हुई.
#Jaipur: ACS परिवहन श्रेया गुहा के आदेशों से परिवहन विभाग में क्रांति !
— First India News (@1stIndiaNews) February 4, 2024
ACS परिवहन ने जारी किए हैं इंटर रीजन चेकिंग के आदेश, इसके बाद RTO अलग रीजन में जाकर कार्रवाई कर रहे, ACS के इन आदेशों...@DrPremBairwa @RajGovOfficial @parmarshivendra pic.twitter.com/hHcro8WnfU