राजस्थान विधानसभा में आज कई विधेयकों पर हुई चर्चा, शकुंतला रावत बोलीं- मेला प्राधिकरण बिल हिंदू विरोधी नहीं

जयपुर: विधानसभा में विभिन्न विधेयक पर चर्चा देखने को मिली इस दौरान प्रमुख विधायकों ने मजबूती और तेज तर्रार अंदाज में अपनी बात रखी. राज्य मेला प्राधिकरण बिल को हिन्दू विरोध बताने के मसले पर विचारधारा की जंग दिखी.

बीजेपी विधायक जोराराम कुमावत ने कहा कि मेला प्राधिकरण बिल हिंदू मंदिरों और हिंदू मंदिरों से जुड़े ट्रस्टों में हस्तक्षेप करने का कुत्सित प्रयास है. कांग्रेस सरकार ये बिल लाकर षड्यंत्र रच रही है. बीजेपी विधायक वासुदेव देवनानी ने सदन में कहा कि मेला प्राधिकरण बिल हिंदू विरोधी है, सरकार जाते-जाते अपनी मानसिकता से जुड़ा बिल लेकर आ रही है, बीजेपी इस बिल का विरोध करती है.

देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि मेला प्राधिकरण बिल हिंदू विरोधी नहीं है, मंदिर हर इंसान का है यहां कोई भी जा सकता है दर्शन के लिए हिंदू मंदिरों के लिए 100- 100 करोड़ रुपए दिए हैं. कांग्रेस सरकार ने ही मंदिरों के विकास के लिए धनराशि दी. सदन के सितारों के तौर पर जोराराम कुमावत ,वासुदेव देवनानी और शकुंतला रावत आज विधानसभा के चेहरे रहे.