वर्ल्ड कप शेड्यूल चेंज से टीम इंडिया होगी प्रभावित, जानें किसके साथ कब होगी टक्कर

नई दिल्लीः आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में महज दो महीने से भी कम का समय बाकि रह गया हैं. ये पहली बार होने जा रहा है जब भारत पूरे टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है. 5 अक्टूबर को विश्व कप का पहला मैच खेला जाना है. जबकि 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत अपना पहला मैच खेलेगी. लेकिन आईसीसी के शेड्यूल चेंज करने के बाद सभी के मन में सवाल उठ रहा है तो आइये जानते है नयी वर्ल्ड कप सूची.

भारत-पाकिस्तान मैच में बदलाव के साथ कुल 9 मुकाबलों को रि शेड्यूल किया गया है. जिसमें साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, जीलैंड और बांग्लादेश की टीमें भी शामिल है. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला 12 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा. न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमें 13 अक्टूबर को आमने-सामने होंगी. 

जबकि ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच मुकाबला 11 नवंबर को खेला जाएगा. इसके अलावा भारतीय टीम के सामने नीदरलैंड की चुनौती 12 नवंबर को होगी. इससे पहले सुरक्षा का हवाला देते हुए भारत और पाकिस्तान के मैच को 15 से बदलकर 14 अक्टूबर कर दिया गया है.

आईसीसी बदलाव के बाद टीम इंडिया का शेड्यूलः
8 अक्टूबर- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में
11 अक्टूबर- अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में
14 अक्टूबर- पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद में 
19 अक्टूबर- बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में
22 अक्टूबर- न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में 
29 अक्टूबर- इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में 
2 नवंबर- श्रीलंका के खिलाफ मुंबई में
5 नवंबर- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में 
12 नवंबर- नीदरलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में